जो बाइडेन को था ‘कैंसर’ (cancer’)का जोखिम, समय पर हो गई सर्जरी वरना

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पिछले महीने सर्जरी हुई थी. उनके सीने से ‘स्किन कैंसर’ (cancer’) के घाव को डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक हटा दिया था. यह जानकारी बाइडेन के डॉक्टर डॉ. केविन ओ’कॉनर ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि यह छोटा घाव बेसल सेल कार्सिनोमा था, जो कैंसर का रूप ले सकता था. उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन अब ठीक हैं, और आगे के उपचार की कोई आवश्यकता नहीं है. समाचार एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. केविन व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन के लंबे समय से डॉक्टर हैं.
उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को राष्ट्रपति के शरीर से सभी कैंसरयुक्त टिश्यू को सफलतापूर्वक हटा दिया गया था. वह अपनी व्हाइट हाउस की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए अब स्वस्थ और फिट हैं. डॉक्टर ओ’कॉनर ने कहा ‘यह घाव बाइडेन की छाती पर था. बेसल कोशिकाएं कैंसर का इलाज सभी कैंसरों के इलाज से आसान है. अगर इसका जल्दी पता चल जाता है, तो इसे ठीक होने में बहुत कम समय लगता है. यह कैंसर अन्य कैंसर की तरह फैलते नहीं हैं लेकिन आकार में बढ़ सकते हैं, यही वजह है कि उन्हें हटा दिया जाता है. बाइडेन की छाती से यह हटा दिया गया है, और उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है.’
डॉक्टर ओ’कॉनर ने जानकारी दी कि ‘बाइडेन के राष्ट्रपति बनने से पहले उनके शरीर से कई नॉन-मेलेनोमा स्किन कैंसर हटाए गए थे.’ बेसल सेल कार्सिनोमा एक धीमी गति से बढ़ने वाला कैंसर है, जो आमतौर पर त्वचा की सतह तक ही सीमित होता है. डॉक्टर इसे चीरा लगाकर हटाते हैं. अगर इसका समय रहते इलाज न हो तो यह गंभीर रूप में बदल जाता है, जिस कारण यह जीवन के लिए खतरा बन सकता है. जो बाइडेन लंबे समय से कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रहे हैं और इसे लेकर जागरूकता फैलाते रहे हैं. उनके बेटे ब्यू की 2015 में ब्रेन कैंसर से मृत्यु हो गई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति का इलाज सही समय पर हुआ और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.