J&K Bank Case : ईडी दिल्ली में कर रही पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला से पूछताछ….
नई दिल्ली। J&K Bank Case : ईडी दिल्ली में कर रही पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला से पूछताछ…. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली में पूछताछ कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह पूछताछ जम्मू कश्मीर बैंक केस से जुड़े मनी लान्ड्रिंग से जुड़े एक मामले को लेकर है।
J&K Bank Case : चार घंटे से चल रही कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया है कि उमर से सुबह 11 बजे से पूछताछ चल रही है। उमर अब्दुल्ला से पूछताछ शुरू होने की बात सामने आते ही उनकी पार्टी ने भी बयान जारी किया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा।
amroha : चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, जाने पूरी खबर……
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था और इसके पीछे कारण बताया गया था कि एक जांच के लिए यह पेशी जरूरी है। यद्यपि यह पूरा क्रिया कलाप राजनीतिक है फिर भी उमर पूरा सहयोग करेंगे क्योंकि वह अपनी तरफ से गलत नहीं है।