लखनऊ

लिसाड़ी गेट से जितेन्द्र कुमार को बार्डर थाना परतापुर भेजा, लाइन में चल रहे ब्रजेश पांडेय को किठौर का चार्ज मिला !

मेरठ – : SSP विपिन ताडा ने जिले के कई थानेदार बदले, संजय कुमार पान्डेय अब मवाना के थानेदार बनाये, अनिल कुमार सिंह लोहियानगर के थानेदार बनाये गये, सुभाषचन्द्र परतापुर से चुनौतीपूर्ण लिसाड़ीगेट भेजे गये, लिसाड़ी गेट से जितेन्द्र कुमार को बार्डर थाना परतापुर भेजा, लाइन में चल रहे ब्रजेश पांडेय को किठौर का चार्ज मिला, DCRB प्रभारी शीलेश कुमार अब मेडीकल के थानेदार,    SSI भावनपुर अजीत शाक्य इसी थाने के प्रभारी प्रमोट, PRO-SSP रामप्रकाश शर्मा अब हस्तिनापुर संभालेगे, मवाना थानेदार सुभाषसिंह अपराध शाखा (विवेचना)भेजे गए, मेडिकल प्रभारी सूर्यदीप विश्नोई अब गैर जिला भेजे जायेगे, सूर्यदीप का 6 महीने पहले बागपत जिले ट्रांसफर हुआ था, थाने में खड़ी इनोवा पर सवारी को लेकर “चमके” थे सूर्य

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button