झुंझुनू की लैब में क्षमता से अधिक हो रही है कोरोना जांच
झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। इसको रोकने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। मगर जांच करने वाली मशीनों की क्षमता सीमित होने के कारण पूरे नमूनों की जांच नहीं हो पा रही है। राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू के पीएमओ व कोरोना जांच केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शुभकरण कालेर ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल में मुख्यतः तीन कोरोना जांच मशीनें है। जिनसे कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैलने के चलते हर दिन औसतन एक हजार के करीब नमूनों की जांच की जा रही है। ऐसे में मजबूरी में चिकित्सकों को उनके हिसाब से पूल बनाकर जांच करनी पड़ रही है। जांच करने के लिए एक सैंपल के खांचे में पांच सैंपल लगाने पड़ रहे हैं। ऐसे में समस्या यह आ रही है कि अगर पांच सैंपल में से एक केस पॉजिटिव आ गया तो उस खाचें के सभी पांच नमूनों की फिर से जांच करनी पड़ती है। झुंझुनू में आरटी पीसीआर सीआर जांच मशीन की क्षमता एक बार में 96 नमूनों की जांच करने की है। जांच क्षमता बढ़ाने के लिये ऐसे में दो और नई मशीनों की मांग की गई है। जिनमें से एक मशीन जल्दी मिलने की संभावना है। राजकीय बीडीके अस्पताल में फिलहाल तीन मशीनों से कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जा रही है जिसमें बायोसेफ्टी केबिनेट, ऑटोमेटेड आरएनए एक्सटेंशन और आरटीपीसीआर-सीआर मशीन शामिल है। यह तीनों मशीनें जर्मनी और यूएसए से आई हुई है। इनमें ऑटोमेटेड आरएनए एक्सटेंशन मशीन तो केवल झुंझुनू के बीडीके और जयपुर के एसएमएस अस्पताल के पास ही बताई जा रही है।