गांव के झोलाछाप ने छह वर्षीय मासूम को चुभोई सिरिेज की सुई , शिकायत पर की मारपीट। बच्ची की मां ने दी तहरीर !!
किशनी – क्षेत्र के एक झोलाछाप डाक्टर ने रंजिशन छह वर्षीय बच्ची के हाथ में सुई चुभो दी। शिकायत पर परिजनों के साथ मारपीट की गीतादेवी पत्नी राधारमण प्रजापति निवासी हरराजपुर कलां बसैत ने बताया कि वह अपने पति के साथ पास के बाजार ऊसरहार से खरीदारी करने गई थी तथा अपनी छह साल की बच्ची कुमारी साक्षी को घर छोडगई थी। ज बवह घर पर आई तो उनकी बच्ची ने बताया कि उनके गांव के झोलाछाप डाॅक्टर हरिओम पुत्र रज्जनलाल बाथम ने बच्ची के हाथ तें दो जगह इंजेक्शन बाली सुई चुभोई थी। जिससे उसकी बाजू में खून निकल गया था। जब वह उनके घर पर पूछताछ करने गई तो उक्त डाक्टर तथा उसके परिजनों जिनमें रज्जनलाल पुत्र मातादीन,अजय,अनुराग,सुरजीत,शिवबीर पुत्रगण रज्जनलाल,मोनू,सोनू पुत्रगण हरिओम बाथम ने उनको तथा उनके परिजनों को लाठी डण्डों से मारापीटा। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की। देर सांय दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।