जान्हवी कपूर हद से ज्यादा खूबसूरत( beautiful)

जान्हवी कपूर: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. तभी से वो फैंस की पसंदीदा एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. एक्टिंग के साथ-साथ जान्हवी खूबसूरती ( beautiful) को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हालांकि, इस बार जो एक्ट्रेस की तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देख फैंस भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
ल ही में जान्हवी कपूर को मुंबई में शूटिंग सेट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने आइवरी कलर का बड़ा ही खूबसूरत सीक्वेंस लहंगा पहना था.
हर किसी की नजरें जान्हवी कपूर की खूबसूरती पर आकर टिक गई थी. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने जान्हवी को उनके इस नए लुक के लिए भी ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, जान्हवी कपूर लहंगे के साथ मैचिंग कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था. खुले बाल, परफेक्ट मेकअप और अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस इंडियन लुक को पूरा किया था.
हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग उनकी तस्वीरें देख उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.दरअसल, जान्हवी कपूर ने लहंगे के साथ नॉर्मल चप्पल पहनी हुई थीं. इसे देख एक यूजर ने कहा- ‘इतने सुंदर लहंगे के साथ चप्पल पहनकर लुक खराब कर दिया’.
इसके अलावा एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘लहंगे पर इतना पैसा खर्च किया है तो फुटवियर भी खरीद लेतीं’.
खैर, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. वहीं, बात करें जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की हाल ही में उनकी फिल्म ‘मिली’ रिलीज हुई है जिसमें उनके साथ सनी कौशल भी अहम भूमिका में नजर आए.
इसके अलावा जल्द ही जान्हवी कपूर फिल्म ‘बवाल’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में होंगे.