प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
टीचर के फ्लैट से चुराए 15 लाख रुपए के जेवरात
गाजियाबाद । गाजियाबाद (jewellery) में अजीबोगरीब मामला सामने आया। 29 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे DTDC कंपनी का कूरियर बॉय पार्सल लेकर फ्लैट पर आया। पार्सल के ऊपर प्रीति सिरोही का नाम, फ्लैट और मोबाइल नंबर (jewellery) भी लिखा हुआ था। दो लड़कों के आकर पार्सल को बुक कराने की पुष्टि हुई। पुलिस ने कूरियर सेंटर की फुटेज कब्जे में लेकर दोनों संदिग्ध लड़कों की जांच शुरू कर दी है।
पूरे मामले में माना जा रहा है कि चोरी में कोई करीबी व्यक्ति शामिल हो सकता है। फ्लैट और अलमारी के ताले टूटे हुए मिले। 25 हजार रुपए कैश सहित करीब 14 लाख के जेवरात गायब मिले। इस मामले को लेकर रेजिडेंट्स ने हंगामा भी किया था। साथ ही थाना नंदग्राम में FIR दर्ज हुई थी। पुलिस ने पैकेट की जांच की तो पता चला कि इसको राजदीप ज्वैलर्स हापुड़ के नाम से भिजवाया गया है।