जेठ ने महिला के साथ की छेड़खानी व फावड़ा मारकर किया घायल। पीड़ित के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ उसके जेठ ने छेड़छाड़ कर दी विरोध करने पर सास को भी मारपीट कर दी वहीं महिला को जान से मारने की नियत से फावड़ा से सिर पर प्रहार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित के पिता ने आरोपी जेठ जिठानी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है । पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है ।
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव भीकपुरा निवासी रामपाल पुत्र मुन्शीलाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री शोभा की शादी संदीप पुत्र बदन सिंह निवासी नेकपुरा के साथ की थी । संदीप शादी के समय से ही बाहर रहकर नौकरी करता है। पुत्री का जेठ प्रदीप पुत्र बदन सिंह व जिठानी शोभा पत्नी प्रदीप आये दिन परेशान करते रहते है । वीते सोमवार की शाम आठ बजे के लगभग घर में ही पुत्री जानवरों को चारा डाल रही थी तभी जेठ ने पीछे से बदनियती से पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा। जव वह चिल्लाई तो सास रामबेटी भी आ गयी तो उक्त लोगों ने मारपीट की वहीं जान से मारने की नियत से जेठ ने मेरी पुत्री के सिर में फावड़ा मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी । पुलिस ने तहरीर लेकर घायल महिला का मेडिकल कराया है ।