‘Jersey’ will clash with ‘KGF 2’ at the box office!!

शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि यह फिल्म अब सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए दी है. दरअसल, इस दिन पहले आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट अब आगे बढ़ चुकी है.
बच्चों को मिलेगा कोरोना का नया टीका, जाने पूरी खबर
इससे साफ हो गया है कि शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ का मुकाबला अब बॉक्स ऑफिस पर यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ होगा. बता दें, इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का रोल निभाएंगे. यह फिल्म इसी नाम से बनी एक तेलुगू फिल्म की हिन्दी रीमेक है. फिल्म में पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म को गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट किया है.फिल्म की बात करें तो जर्सी को लेकर शाहिद कपूर ने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जर्सी की तैयारी के दौरान वो भारतीय क्रिकेट के किन दो खिलाड़ियों से प्रेरित थे. शाहिद ने ‘जर्सी’ में अपने किरदार को लेकर बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैं महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के व्यक्तित्व से चकित हूं. इन दोनों खिलाड़ियों से मुझे प्रेरणा मिली है.” उन्होंने कहा था, ‘एक बल्लेबाज के रूप में प्रेरणा लेने का कोई मतलब नहीं हैं. क्योंकि आप कभी भी प्रोफेशनल क्रिकेटर जैसा नहीं खेल पाएंगे. लेकिन कुछ लोगों की मौजूदगी और व्यक्तित्व के बारे में कुछ ऐसा होता है, जो आपको आकर्षित करता है.’ बता दें कि फिल्म में, शाहिद 36 साल के नाकाम क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं, जो बेटे की इच्छा को पूरा करने के खेल में वापसी करता है. पहले यह पिछले साल 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी.