राज्य

जीवन धारा हॉस्पिटल फिर आया चर्चा में, अस्पताल में डिलीवरी होने के बाद बिगड़ी महिला की हालत

मैनपुरी,जनपद मैनपुरी में एक प्राइवेट अस्पताल मौत का अस्पताल बनता जा रहा है लोगों की माने तो इस अस्पताल में अभी तक कई मौतें हो चुकी है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि न हीं इस हॉस्पिटल के खिलाफ ना तो स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करता है और ना ही जिला प्रशासन जिसके कारण इस अस्पताल के मालिक के हौसले बुलंद हैं और रही बात. केस बिगड़ने की तो पुलिस प्रशासन खुद उस प्रकरण में हस्तक्षेप कर, ले दे कर निपटारा करा देते हैं । लोगों की माने तो उनका कहना है कि इस हॉस्पिटल के मालिक पर सत्ता पक्ष का भी पूरा संरक्षण है।

घरेलू बंटवारे को लेकर युवक के साथ गाली गलौज करते हुए की मारपीट

पूरा मामला जनपद मैनपुरी की कचहरी रोड स्थित जीवन धारा हॉस्पिटल का है।आपको बता दें जनपद मैनपुरी के कचहरी रोड प्रसिद्ध हॉस्पिटल जीवनधारा इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है जो आए दिन मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है हॉस्पिटल मैं उपचार के नाम पर मात्र कुछ अनट्रेंड नर्स है तो वही इस हॉस्पिटल का संचालक प्रदीप गुप्ता भी लोगों द्वारा अनट्रेंड बताया जा रहा है।

नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर मरीजों को करता है भर्ती और कर देता है ऑपरेशन

पीड़ितों की माने तो इस हॉस्पिटल का संचालक मरीजों को नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर भर्ती कर लेता है इसके बाद मरीज के साथ आए परिजनों में इतना भैय पैदा कर देता है कि मजबूर होकर परिजन व मरीज ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी कराने के लिए मजबूर हो जाते हैं जहां गलत उपचार के चलते उनकी मौत तक हो जाती है

मौत के बाद हॉस्पिटल संचालक करता है सौदेबाजी

जीवन धारा हॉस्पिटल में गलत उपचार और अनट्रेंड नर्सो के चलते कुछ ही दिनों में कई मौतें हो चुकी हैं, मौत होने के बाद अस्पताल संचालक मरीज के परिजनों से अपने आप को बचाने के लिए उन से सौदेबाजी करता है आपको बता दें कि 8 दिन पूर्व 17 फरवरी को हनूखेड़ा की रहने वाली 25 वर्षीय परवीन की मौत हो गई थी महिला की मौत के बाद शिकायत के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस देखकर हॉस्पिटल संचालक ने सत्ता पक्ष के नेताओं से सांठगांठ कर डेढ़ लाख रुपए में समझौता करा लिया था।

रक्तदान शिविर का आयोजन,करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने लगवाया शिविर

आज फिर गलत उपचार के चलते एक और महिला जीवन मृत्यु से कर रही है संघर्ष

बीते 22 फरवरी को जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के सिढ पुरा निवासी रोहित शर्मा की पत्नी सोनी देवी 8 माह से गर्भवती थी जो अपने मायके में रहकर बच्चे को जन्म देना चाहती थी सोनी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों उसे बोलेरो गाड़ी से लेकर जान पहचान एक पैथोलॉजी संचालक के कहने पर जीवन धारा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां स्टाफ नर्स द्वारा बताया गया कि नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी इसके बाद कुछ ही घंटों में उसका ऑपरेशन कर दिया गलत ऑपरेशन होने के चलते और महिला जीवन मौत से संघर्ष कर रही है।

गलत ऑपरेशन के कारण महिला की बिगड़ी हालत

आरोप है कि अस्पताल में सोनी का गलत ऑपरेशन होने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई तभी आनन-फानन में अस्पताल संचालक प्रदीप गुप्ता ने सोनी के परिजनों और पति से आगरा अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दे डाली आनन-फानन में परिजन सोनी को लेकर आगरा के क्षमा हॉस्पिटल में ले गए जहां वह वेल्टी लेटर पर अपने जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रही है
परिजनों का कहना है कि क्षमा हॉस्पिटल के चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका ऑपरेशन गलत हुआ है पेट में ब्लड जाने के कारण फेफड़ों किडनी ने काम करना बंद कर दिया है सोनी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button