अगले सप्ताह तक राजस्व वसूली में सुधार ना होने पर खराब प्रदर्शन वाले जेई होगे निलंबित एवं कम प्रगति वाले लाइनमैन होगे बर्खास्त : नोडल अधिकारी रवि कुमार अग्रवाल
मैनपुरी- ( रामजी लाल गोस्वामी) – वकायेदारो पर शिकंजा कसने हेतु एवं विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु एमडी द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी एसई रवि कुमार अग्रवाल जी 12 बजे मैनपुरी पहुचे यहाँ उन्होने मण्डल कार्यालय में अधीक्षण अभियंता रवी प्रताप जी व समस्त एक्सईएन के साथ विद्युत चोरी, राजस्व वसूली, बिलिंग एवं विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की उन्होने कड़े निर्देश दिये कि किसी भी वकायेदार का कनेक्शन चलता ना पाये जाये 50 हजार से ऊपर के सभी घरेलू वकायेदारो के मीटर उखाड़ ले, चक्की,स्कूल, मील के वकायेदारो के ट्रान्सफार्मर उतारले, एक्सईएन व एसडीओ पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो की चेकिंग करे विना वकाया जमा किये कनेक्शन जुड़ा पाये जाने पर जेई की जवावदेही एवं लाइनमैन की सेवा समाप्त करे,
उपभोक्ताओ को समय पर सही बिल उपलव्ध कराना सुनिश्चित करे, टेबिल एवं स्टोर बिलिंग करने वाले रीडरो की सेवा समाप्त करे, विद्युत चोरी पर प्रभावी कार्यवाही करे, अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में विद्युत चोरी पर कार्यवाही हेतु प्रशासन की मदद ले, उन्होने कहा कि लक्ष्य पूर्ण ना होने एक्सईएन से जेई तक सभी पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, उन्होने कहा कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु हर संभव प्रयास किये जाये समय-2 पर लाइनो एवं परिवर्तको का मेन्टीनेंस कार्य किया जाये, कटिया हटाओ ट्रान्सफार्मर बचाओ अभियान प्राथमिक्ता पर चलाये उपभोक्ताओ की समस्याओ का प्राथमिक्ता पर निस्तारण सुनिश्चित करे, उपभोक्ताओ का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न वर्दाश्त नही किया जायेगा।