जौनपुर के नवागत डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने किया कार्यभार ग्रहण !
जौनपुर – : नवागत डीएम रविन्द्र कुमार मंदर को जौनपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जिन्होंने सर्व प्रथम मां शीतला चौकियां धाम का दर्शन करने के बाद शुक्रवार को दोपहर में ट्रेजरी कार्यालय में पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया, जहां उन्होंने शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने की मंशा जाहिर की, वही कार्यालयो में समय से जनता सुनवाई के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियो को समय से अपने कार्यालय में पहुंच कर जनता की समस्याओं को सुनने के लिए डीएम ने मातहतों को निर्देशित कर दिया है, इस दौरान जमीन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए भी त्वरित सुनवाई के लिए भी कहा है।
डीएम के रूप में रविंद्र कुमार मंदर ने शुक्रवार को जौनपुर के कोषागार पहुँच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है, इस दौरान कलेक्ट्रेट के तमाम अधिकारी और सीडीओ सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। अभी तक जिलाधिकारी रहे अनुज कुमार झां का स्थानांतरण हो गया है।