महिला स्वास्थ्य शोध में योगदान के लिए जौनपुर के प्रोफेसर को मिली फेलोशिप
जौनपुर । जौनपुर (fellowship) के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रोफेसर वंदना राय को महिला स्वास्थ्य पर किये गए शोध में योगदान के लिए फेलोशिप (fellowship) मिली है।
यह फेलोशिप प्रो. वंदना राय को पंडित एस. एन. शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और 33वें आल इंडिया कांग्रेस ऑफ जूलॉजी ऑन इमर्जिंग ट्रेंड्स इन बायोलॉजिकल् साइंसेस ईन द लाइट ऑफ एंवीरोंमेंटल एंड लाइफ सस्टैनबिलिटी में मिली।
इंडियन साइंस कांग्रेस की वर्तमान प्रेसिडेंट प्रो. विजय लक्ष्मी सक्सेना और सागर विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा कटियार द्वारा प्रदान किया गया है। ये फेलोशिप जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से प्रदान की गई है।
साइंटिफिक एडवाइजरी कमिटी ऑन न्यूट्रिशन ने भारत से सिर्फ प्रोफेसर वंदना राय के 4 पेपर पर गौर किया। भारत से सिर्फ वंदना के ही पेपर्स शोध के लिए गए। इसके बाद वंदना के पेपर्स को आधार मानते हुए 2017 में खाने की ब्रेड में फॉलिक एसिड के मिश्रण की बात को मान्यता दी गई।
वंदना द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किया गया है। बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने पर उन्हें सेंटर ऑफ एक्ससीलेन्स अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।वंदना द्वारा ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को जेनेटिक बीमारी और मनोवैज्ञानिक रोगों के बारे में जागरूक किया जाता है।
इसके साथ ही नियमित रूप से बतौर प्रोफेसर वो पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी भी पढ़ा रही हैं। वंदना ने इस दौरान सबसे अधिक फॉलिक एसिड के विषय पर शोध किया है।