बडी खबरें

जौनपुर। राम लक्ष्मण के पहुंचने से पहले जला रावण, राक्षसी और बानरी सेना आक्रोशित

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर परम्परागत लगने वाले दशहरा मेले में उस समय हड़कंप मच गया जब रामा दल के पहुंचने से पहले ही रावण के पुतले में आग लग गया। मौके पर मौजूद लोगो ने किसी तरह से आग को काबू किया। राम- रावण युध्द करते हुए जब मौके पर पहुंचे तो अधजले पुतले को देखकर रावण और रामादल एक हो गये । बानरी और राक्षसी सेना ने मिलकर चक्का जाम कर दिया। राम और रावण दल के एक होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी कड़ी मशकत के बाद स्थिति को सम्भालने में काबयाब हुए।

हजरतगंज में गोदरेज शोरूम में आग लगने की सूचना !

नगर के वाजिदपुर मोहल्ले की परम्परागत रामलीला समिति द्वारा आज दशहरा के मौके पर वाजिदपुर तिराहे पर मेले का आयोजन किया गया था। मेला स्थल पर दोहपर में ही रावण का पुतला लगाया था। राम व रावण सेना युध्द करते हुए मेला स्थल पर पहुंचने वाली थी इससे पूर्व किसी ने रावण के पुतले मे आग लगा दिया, रावण के पुतले को जलता देख मौके पर मौजूद रामलीला समिति व जनता ने आग को बुझा दिया। यह बात जब रामलीला समिति के कलाकारों को हुई तो राम, लक्ष्मण व रावण का किरदार निभाने वाले आक्रोशित हो गये। दोनो पक्षो के लोग मेला स्थल पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। रामा दल और राक्षसी सेना द्वारा चक्का करने से जिला प्रशासन के हाथ पैर फुल गये।
फिलहाल सीओ सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मोके पर पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर स्थिति को सम्भालकर अधजलि रावण के पुतले को दहन कराया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button