वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह !
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी अभी नहीं होगी. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम चयन के कुछ दिन बाद टीम का हिस्सा बनाया गया था. बीसीसीआई ने सीनियर चयन समिति की सिफारिश के बाद यह निर्णय लिया था क्योंकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने उन्हें फिट घोषित कर दिया था.
लेकिन अब जब मंगलवार से वनडे सीरीज की गुवाहटी में शुरुआत होने जा रही है तो बुमराह टीम के साथ यहां नहीं पहुंचे हैं. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि बुमराह को फिलहाल कोई फिटनेस की समस्या नहीं है.
टीम इंडिया इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की हकदार भी होगी
भारतीय टीम के इस साल के बिजी शेड्यूल को देखते हुए उन्हें इतनी जल्दी टीम खेल में नहीं झोंकना चाहिए. भारतीय टीम को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की हकदार भी होगी और इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है.
ऐसे में बुमराह को फिलहाल इस वनडे सीरीज में नहीं खिलाने का फैसला किया गया है. इससे पहले बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि 29 वर्षीय बुमराह को ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी की सिफारिश पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया गया है.
क्योंकि सितंबर में पीठ की समस्या के बाद उन्होंने एनसीए में रिहैब किया था और यहां उन्होंने अपनी शत प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली थी.बुमराह सितंबर 2022 से भारतीय टीम से बाहर हैं.
अपनी पीठ की समस्या के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर होना पड़ा था. इससे पहले वह एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे. फिलहाल टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए गुवाहटी पहुंच गई है लेकिन बुमराह टीम के साथ नहीं हैं और अब वह इस वनडे सीरीज में दिखाई नहीं देंगे.