‘मिली’ की शूटिंग के दौरान ,मेरी मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा – जान्हवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि जान्हवी की इस फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है। यह फिल्म मिली नौडियाल नाम की लड़की पर बन रही है, जो एक रेस्टोरेंट के फ्रीजर में बंद हो जाती है। यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज हो रही है। जान्हवी ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। उनका कहना है कि इस फिल्म को करते हुए न सिर्फ उनके शरीर पर, बल्कि उनकी मानसिक स्थिति पर भी काफी गहरा असर हुआ।
जान्हवी कपूर अपनी जान बचाने के लिए काफी जूझती है
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें दिखाया गया है कि फ्रीजर में बंद होने के बाद मिली (जान्हवी कपूर) अपनी जान बचाने के लिए काफी जूझती है। इस फिल्म की शूटिंग करते हुए जान्हवी काफी भयभीत रहीं। उनका कहना है कि शूटिंग के दौरान उन्हें डरावने सपने आते थे।
वह सपने में देखा करतीं कि किसी ठंडी और डांर्क जगह में कैद हो गई हैं। जान्हवी ने कहा, ‘शूटिंग खत्म करने के बाद जब मैं घर आती और सोती तो सपने में भी मैं खुद को फ्रीजर में बंद पाती थी।’
जान्हवी कपूर ने आगे कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह काफी बीमार हो गई। उन्होंने कहा, ‘दो-तीन दिनों तक मैंने पेनकिलर्स लीं। सिर्फ मैं ही नहीं, फिल्म के डायरेक्टर की भी तबीयत खराब रही।
जान्हवी के मुताबिक, ’15 घंटे तक लगातार फ्रीजर में बंद रहना, जहां आप जिंदगी बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं। चूहे आपको कुतर रहे हैं, वह स्थिति वाकई भयानक होती है।
जान्हवी कपूर ने यह भी बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें अपना साढ़े सात किलो वजन बढ़ाना पड़ा। बता दें कि ‘मिली’ 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की रीमेक है। ‘मिली’ का निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर ने किया है। इस फिल्म का प्रोडक्शन बोनी कपूर ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है। इसमें जाह्नवी कपूर के अलावा, मनोज पाहवा, सनी कौशल और संजय सूरी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।