राज्य मंत्री की अध्यक्षता मे करंजाकला के डालहनपुर मे जन चौपाल का हुआ आयोजन
जौनपुर-प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड करंजाकला के डाल्हनपुर में जन चौपाल का आयोजन किया गया।जन चौपाल में राज्यमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत आपूर्ति, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई और ग्रामवासियों से गांव में विद्युत, सड़क आदि से जुड़ी समस्याओं के सन्दर्भ में जानकारी भी प्राप्त की। राज्यमंत्री के द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई कि अपने गो-वंशो को निराश्रित न छोड़े, आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए पाया कि अभी 22 लोगों का आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड से सत्यापन न होने के कारण नही बन सका है जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सत्यापन कराकर इनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए।
राज्य मंत्री की अध्यक्षता मे कानून-व्यवस्था व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
राज्यमंत्री के द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभ दिए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित रह गया है तो प्रार्थना पत्र लेते हुए ऑनलाइन आवेदन कराया जाए।इस अवसर पर राज्यमंत्री के द्वारा कृति नाम की बच्ची का अन्नप्राशन और मनीषा की गोद-भराई कराई करने के साथ आम का पौधरोपड़ भी किया। तदोपरान्त मंत्री द्वारा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया और सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वत्रंत प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष पुष्पराज, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।