राज्य

जम्मू का शेख नगर होगा ‘शिवनगर’ और अम्फल्ला चौक कहलाएगा ‘हनुमान चौक’(‘Hanuman Chowk’) 

श्रीनगर: जम्मू नगर निगमने अपने एक कस्बे और चौराहे का नाम बदलेगा. अब शेख नगर को ‘शिवनगर’ और अम्फल्ला चौक को ‘हनुमान चौक’(‘Hanuman Chowk’)  के नाम से जाना जाएगा. जेएमसी ने इस संबंध में जेएमसी ने प्रस्ताव पारित दिया है. जम्मू के मेयर चंदर मोहन ने इसकी जानकारी दी. इन दोनों स्थानों का नाम बदलने की आगे की प्रक्रिया के तहत अब जम्मू-कश्मीर के नागरिक सचिवालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

जेएमसी के मेयर चंदर मोहन गुप्ता ने कहा, ‘जम्मू नगर निगम (JMC) ने जम्मू में 1 कस्बे और 1 चौक का नाम बदलने के लिए एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव के एक हिस्से के रूप में जो एक भाजपा पार्षद द्वारा पेश किया गया था, शेख नगर को अब ‘शिव नगर’ कहा जाएगा. इसके अलावा एक अन्य क्षेत्र अम्फल्ला चौक का नाम बदलकर ‘हनुमान चौक’ किया जा रहा है.’ शेख नगर और अम्फल्ला चौक का नाम बदलने से संबंधित प्रस्ताव शनिवार को जम्मू नगर निगम की आम सभा की बैठक के दौरान रखा गया.

बैठक के दौरान भाजपा पार्षद शारदा कुमारी ने यह कहते हुए प्रस्ताव पेश किया कि शेख नगर क्षेत्र जो निकाय के अधिकार क्षेत्र में आता है, का नाम बदला जाना चाहिए और इस प्रकार संकल्प पारित किया गया. गौरतलब है कि जम्मू नगर निगम में भाजपा बहुमत में है. जेएमसी की बैठक में प्रस्ताव पेश करने वाली भाजपा पार्षद शारदा कुमारी ने मीडिया से कहा कि जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए इन दोनों स्थानों का नाम बदला जा रहा है.

इस तरह के कदम राज्य में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करेंगे
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा, ‘लोगों को बांटकर शासन करना भाजपा की नीति है. वे धर्म के नाम पर लोगों का ध्रुवीकरण कर रहे हैं. नाम बदलने से आम लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा. जब कोई अन्य दल सत्ता में आएगा, वे नाम बदल देंगे. भाजपा द्वारा स्थापित की जा रही यह मिसाल गलत है. इस तरह के कदम सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करेंगे. इनके पास करने के लिए कोई रचनात्मक कार्य नहीं है. भीषण गर्मी में दिहाड़ी मजदूर सड़कों पर उतर रहे हैं और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा जगहों के नाम बदलने की तैयारी कर रही है.’

भाजपा शासित राज्यों में सांप्रदायिक​ता की होड़ लगी है
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के पूर्व विधायक और प्रवक्ता फिरदौस टाक ने जम्मू नगर निगम के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘देश भर में जो परिस्थितियां हैं उसके बीच निगम के प्रस्ताव को आश्चर्य के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. भाजपा शासित राज्यों में यह साबित करने की होड़ लगी है कि उनमें कौन अधिक सांप्रदायिक है. देश में विकास की स्थिति और अर्थव्यवस्था सबसे निचले स्तर पर है. भाजपा नेतृत्व अपने समर्थकों को खुश करने के लिए ऐसे साधनों का सहारा लेने के लिए दबाव में है.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button