प्रमुख ख़बरें

मदरसा अनवारुल उलूम में हाजियो के लिए जमीयत ने लगाया कैंप 

विचार   सूचक बिजनौर,किरतपुर जमीयत उलेमा हिंद बसी किरतपुर ने मदरसा अनवारूल उलूम में तीन दिवसीय हज पर जाने वाले लोगों के लिए जागरूकता लाने के लिए  एक कैंप का आयोजन किया।  नगर के मोहल्ला मीठा शहिद बसी किरतपुर मदरसा अनवारुलउलूम में कैम्प रविवार से शुरू होकर मंगलवार 30 अप्रैल 2024 तक लगया जायेगा  जमीयतउलेमा हिंद बसी किरतपुर के जिम्मेदारों बताया  गांव गांव जाकर दावत देकर लोगों को कैम्प के बारे में जागरुक ओर कैम्प में हज पर जाने वाले हजरात को विस्तृत जानकारी दी कैम्प का आज आखरी दिन 30अप्रैल है उसके बाद दुआ होगी।ओर  कैंप में मुफ्ती साहब ने बोलते हुए कहा हज पर जाने से पहले क्या-क्या अरकान पूरे करने होते हैं  कहां किस तरह से हाजियों को हज पर जाने से पहले क्या करना चाहिए  ओर किया  इंतजाम करने चाहिए। इस दौरान जमीयत के जनरल सेक्रेटरी कारी अहमद हसन कारी साजिद मौलाना अयूब मौलाना रफीक कारी तस्लीम कारी यासीन के अलावा जमीयत उलेमा हिंद बसी किरतपुर कमेटी के जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button