main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Jamaanat Yaachika : शादी के मात्र दो माह बाद युवती ने की थी आत्महत्या, जाने पूरा मामला

नई दिल्ली। Jamaanat Yaachika : शादी के मात्र दो माह बाद युवती ने की थी आत्महत्या, जाने पूरा मामला… आत्महत्या करने वाली युवती को प्रताडि़त करने के आरोप में गिरफ्तार उसकी सास और ननद की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। बता दें कि शादी के मात्र दो माह बाद ही युवती ने आत्महत्या कर ली थी।

उसके पति का विवाहेतर संबंध था और युवती की सास व ननद उसे प्रताडि़त करते थे। बांबे हाई कोर्ट ने इस मामले में युवती को प्रताडि़त करने के जुर्म में दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। हाई कोर्ट के इसी फैसले को दोनों आरोपी महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी थी।

Jamaanat Yaachika : सुप्रीम कोर्ट में सास और ननद की जमानत याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने आज युवती की सास और ननद को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया। इससे पहले उसने पति के विवाहेतर संबंध को लेकर शिकायत की थी और कहा था कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताडि़त करते हैं। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बहू को बचाना चाहिए न कि उसका शोषण करना चाहिए।

Serial Bomb : वाराणसी ब्लास्ट में आतंकी वलीउल्लाह को हुई…..जाने पूरी खबर

दोनों महिलाओं द्वारा दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एमआर शाह और अनिरुद्ध बोस जस्टिस वाली बेंच ने आदेश पारित किया जिन्होंने बांबे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। बांबे हाई कोर्ट ने मामले में गिरफ्तारी से बचाव के लिए दायर उनकी याचिका खारिज कर दी थी। पिछले माह दिए गए आदेश में हाई कोर्ट ने बताया था कि प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों को जांच की जरूरत है।

Jamaanat Yaachika : साथ ही ससुरालवालों पर प्रताडि़त करने का भी आरोप लगाया था

पिछले माह महिला ने कीटनाशक पी लिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इसके एक दिन बाद उनके पिता ने शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया गया था कि इसी साल फरवरी में महिला की शादी हुई थी और उनके पति की नियुक्ति जम्मू में थी। इसमें कहा गया कि महिला ने अपने पिता से पति के विवाहेतर संबंध के बारे में बताया था। साथ ही ससुरालवालों पर प्रताडि़त करने का भी आरोप लगाया था।

केरल ने तिरुवनंतपुरम में स्कूल जाने वाले बच्चों में नोरोवायरस के 2 मामले दर्ज

तिरुवनंतपुरम। देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। वहीं ऐसे में केरल में हालात एक बार फिर बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच केरल ने विझिंजम, तिरुवनंतपुरम में एक वायरस की दस्घ्तक से हड़कंप मचा हुआ है। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक केरल में नोरोवायरस के 2 नए मामलों की पहचान हुई है। ये मामले स्कूल जाने वाले बच्चों में पाए गए हैं। बता दे कि एसएसओ, केरल को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, जिसे शीघ्र ही प्रस्तुत किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button