जलकल और कार्यदायी संस्था सुएज इंडिया ने टोल फ्री नंबर जारी
लखनऊ । सीवर (Suez India) की समस्या के लिए जलकल और कार्यदायी संस्था सुएज इंडिया ने टोल फ्री नंबर (Suez India) जारी किया है। दावा है कि 1800-313-0522 टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद सीवर से जुड़ी समस्या का समाधान तत्काल कराया जाएगा। इन स्थानों पर मानसून में भारी बारिश के समय नालों के ओवरफ्लो होने से सीवर का पानी बाहर निकलने लगता है। मानसून के लिए संस्था ने अलग से योजना भी बनाई है और सीवर सफाई के लिए मशीनों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
उसके अलावा पार्षद और जेई के स्तर पर भी काफी शिकातयें आती है। कपंनी ने इन शिकायतों को सही कराने का दावा तो किया है लेकिन कई जगह महज कुछ दिन के अंदर समस्या फिर से शुरू हो गई है। अमीनाबाद में रहने वाले रफीक बताते हैं कि उनके यहां सीवर की समस्या है। इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई तो बताया गया कि गली में सीवर लाइन ठीक कराने की जिम्मेदारी उनकी नहीं है।
पिछले 15 दिन से वह अपने यहां चोक सीवर लाइन को ठीक कराने के लिए संघर्ष कर रहे है।दरअसल, पिछले दिनों सीवर की समस्या काफी बढ़ गई थी। उसके बाद यह नंबर जारी किया है। हालांकि कंपनी का दावा है कि उनके पास आने वाले 100 फीसदी शिकायतों का निस्तारण किया जाता है। लेकिन मौके पर लोग इसको गलत बताते है। जून से अगस्त के बीच शहर में सीवर को लेकर 13, 286 शिकायतें आई है। यह वह शिकायतें है जो सुएज संस्था के पास सीधे है। सुएज इंडिया ने शहर में 245 ऐसे स्थान चिन्हित किए है, जहां नाला और सीवर लाइन जुड़ी हुई है।