punjab

जैतो-चंदभान सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप !

जैतो -: जैतो से लेकर चंदभान तक पिछले कई वर्षों से टूटी हुई सड़क जब लगभग चार माह पूर्व बनी थी तो लोगों ने शुक्र मनाया था। लेकिन चार माह बाद ही यह सड़क जगह-जगह से टूट गई है और इसमें गड्ढे बन चुके हैं। जिसके चलते लोगों ने इस सड़क को बनाने के लिए घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए इस मामले की विजिलेंस जांच की मांग उठाई गई है। जबकि दूसरी ओर विभाग इस तरह के आरोपों को नकार रहा है।

https://www.facebook.com/watch?v=1282937492878502

उल्लेखनीय है कि जैतो से लेकर चंदभान तक लगभग पांच किलोमीटर सड़क को बने हुए लगभग 12 वर्ष बीत चुके थे और यह सड़क बिलकुल जर्जर हो चुकी थी तथा इसमें जगह-जगह गड्ढे बन चुके थे। जिनके कारण यहां आए दिन होने वाले हादसों ने जहां कई लोगों की जान ले ली थी वहीं कइयों को अपंग बना दिया था। जैतो से चंदभान तक बनी सड़क चार महीने में ही टूट गई है। लोगों का आरोप है कि सड़क बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। विभाग इन आरोपों को नकार रहा है। सड़क पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण इसके टूटने की बात कही जा रही है। लोगों ने विजिलेंस जांच की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button