जयप्रकाश यादव ने अपनी देखरेख में कराया बृक्षा रोपड !
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में वृहद वृक्षारोपण उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के मार्गदर्शन में पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि श्री सुदीप सिंह चौहान ग्राम प्रधान औडन्य पडरिया रहे। पौधरोपण करते हुए उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों से कहां की सभी कम से कम 5 पौधे अवश्य लगाएं एवं उसका संरक्षण करें, देखभाल करें, तभी हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होगा, सब स्वस्थ होंगे। नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह ने पौधरोपण करने के बाद कहा कि उच्च शिक्षा विभाग का लक्ष्य 25000 के सापेक्ष में आज 21110 का पौधरोपण किया गया। शेष 3890 का पौधरोपण 15 अगस्त 2023 को होगा। सभी से आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण महाकुंभ में अधिक से अधिक पौधरोपण कर योगदान दें। वृक्षारोपण नोडल प्रभारी डॉ0 अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पौधरोपण करने के साथ-साथ उसके पालन-पोषण देखभाल की भी जरूरत है।
सब संकल्प लें, जीवन में कम से कम 10 पौधा जरूर लगाएं एवं देखभाल करें, तभी वातावरण शुद्ध होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में पौधे रोपित कर संकल्प दिलाया कि सभी पौधों की देखभाल करें एवं अन्य लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरुक एवं प्रेरित करें। अपने परिवार समाज में पौधरोपण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करें। वृक्षारोपण के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लगभग 70 छात्र-छात्राओं एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान प्रियांक तिवारी बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान अभय प्रताप सिंह बीए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान गौरव सिंह बीए तृतीय वर्ष रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अजय प्रताप सिंह श्री जितेंद्र पाठक श्री जगजीवन राम श्री जयप्रकाश यादव श्री प्रमोद कुमार डॉ0 गीता देवी श्री विजय आनंद गौतम डाँ0 तनु जैन श्री विजेंद्र कुमार श्री शिवनंदन सिंह यादव श्री अरुण कुमार समस्त स्टाफ छात्र-छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।