जैन समाज ने निकाला कैंडल मार्च

घिरोर,जैन समाज द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च जैन संत आश्रम से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करते हुए वापस अपने स्थान पर पहुंचा कैंडल मार्च में बच्चे से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं, युवा सभी के हाथों में कैंडल और कुछ लोगों के हाथो में तख्ती नजर आ रही थी.कैंडल मार्च में झारखंड सरकार मुर्दाबाद,सब जैनियों का नारा है सम्मेद शिखर हमे प्राणों से प्यारा है आदि के नारे लगाते हुए जा रहे थे .
केंद्र व झारखंड सरकार ने सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किया है जिसका जगह जगह सम्पूर्ण जैन समाज जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है वही दिल्ली में जैन समाज के कुछ लोगों द्वारा आमरण अन्नशन किया जा रहा है| लेकिन अभी तक सरकार द्वारा जैन समाज की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है ,कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए इस मौके पर यतींद्र जैन,संतोष जैन,राकेश जैन,श्रेयांश जैन,मनोज जैन,सोनू,मोनू,दीपक,नागेंद्र,गौरव,अभिषेक जैन,जतिन,अनुराग,गीता, संगीता जैन,पूजा,मंजू जैन,रागनी,नेहा जैन,विकास जैन,अक्षय जैन,अनुराग जैन,सचिंद्र सिंह,शिवम गर्ग,मुरली पांडे आदि लोग मौजूद रहे|