उत्तर प्रदेशकन्नौजप्रमुख ख़बरेंराज्य

जैन समाज ने दुकानबंद कर किया विरोध प्रदर्शन

घिरोर। श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध में 21 दिसंबर को जैन समाज ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध किया। जैन समाज द्वारा दुकानें बंद होने से बाजारों में भी रौनक कम नजर आई| झारखंड सरकार और केंद्र सरकार ने जैन समाज के पवित्र तीर्थस्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है, जिसके विरोध में सम्पूर्ण भारत में जगह जगह जैन समाज ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है |वही जैन समाज के अध्यक्ष यतींद्र जैन ने कहा श्री “सम्मेद शिखर जी हमारी पावन भूमि है जहाँ से 1 नही 2 नही बल्कि 20 तीर्थंकरों ने निर्वाण पद प्राप्त किया ,जहां से असंख्यात मुनि मोक्ष पधारे यह क्षेत्र शाश्वत है जो हमारा था हमारा ही रहेगा “जैन धर्म में सम्मेद शिखर को पवित्र तीर्थस्थल माना गया है भारत का सम्पूर्ण जैन समाज झारखंड सरकार व केंद्र सरकार द्वारा द्वारा सम्मेदशिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध करता है और सरकार से जल्द से जल्द इस फैसले को वापस लेने की मांग करता है वही आरएसएस व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में अपना समर्थन किया|
इस मौके पर भुवनेंद्र जैन,सुशील जैन,प्रदीप जैन,संतोष जैन,दीपक जैन,अजय जैन,सोनू जैन,मोनू जैन,अमित जैन,नितिन जैन,गौरव जैन,अक्षय जैन,विकास जैन,शिवम जैन, आकाश जैन,संजू जैन,सचिंद्र सिंह, राजनेश बघेल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रताप बीजेपी मंडल अध्यक्ष दीपक जैन, आदि लोग मौजूद रहे|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button