main slideउत्तर प्रदेश
जेल पर्यवेक्षक ने बंदी महिलाओं को नवरात्रि पूजा सामग्री कीट भेट की !

इटावा – उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के जिला सचिव व जेल पर्यवेक्षक शिवम कुमार तिवारी एडवोकेट द्वारा अपनी जिला ईकाई की महिला संगठन सचिव चित्रा परिहार सचिव भ्रष्टाचार उन्मूलन सुप्रिया मिश्रा सचिव महिला कल्याण सुशीला राजावत के साथ नवरात्रि के पावन अवसर पर जेल अधीक्षक सुशील वर्मा को जिला कारागार में 93 बंदी महिलाओं के लिए नवरात्रि में उपयोग पूजा सामग्री की कीट भेट कर महिलाओं का हाल जाना।