सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain)की सेल में जेल अधीक्षक अजीत कुमार बैठे नजर आए

सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के वकील ने अदालत में दावा किया था कि उनकी सेहत खराब है और जेल में रहने के दौरान उनका वजन 28 किलो कम हो गया है, जबकि तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है. तिहाड़ जेल के एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन फल, सूखे मेवे और सलाद खाते देखे गए थे. इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने कहा था, ‘बलात्कारी से मालिश कराने और उसे फिजियो थेरेपिस्ट कहने के बाद सत्येंद्र जैन को शानदार भोजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. उन्हें ऐसे भोजन परोसा जा रहा है, मानो वह छुट्टी पर किसी रिजॉर्ट में हों. अरविंद केजरीवाल ने सुनिश्चित किया है कि हवालाबाज को जेल में वीवीआईपी मजा मिले न कि सजा.’
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ में सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाले रिंकू नाम के शख्स पर अपनी ही नाबालिग बेटी का रेप करने का आरोप है. उसे 2021 में गिरफ्तार किया गया था और वह तबसे तिहाड़ जेल में बंद है. उसका ट्रायल चल रहा है. तिहाड़ के इन वीडियो पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश है. बीजेपी के पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है, इसलिए एमसीडी चुनाव के दौरान इस प्रकार के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए कहा था कि उनकी स्पाइन में कुछ दिक्कत है, डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी की सलाह दी है. जेल में वह फिजियोथेरेपी करवा रहे थे. अब यह मामला कोर्ट पहुंच चुका है. सत्येंद्र जैन के वकील ने जेल का सीसीटीवी फुटेज लीक होने पर सवाल खड़े किए हैं.