main slideप्रमुख ख़बरेंराजनीतिराज्य

Jahangirpuri violence : जहांगीरपुरी हिंसा की जांच के लिए ममता बनर्जी ने भेजी टीम

नई दिल्ली। Jahangirpuri violence- दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हुई हिंसा की जांच के लिए तृणमूल कांग्रेस की पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम आज कोलकाता से रवाना हो गई है। इस टीम में चार महिला सांसद भी शामिल हैं। यह टीम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को रिपोर्ट सौंपेगी। खास बात है कि नादिया जिले के हंसखली इलाके में हुए नाबालिग के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और मौत के मामले में जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी भी दल भेजा था। टीम में तीन सांसद काकोली घोष दस्तीदार, शताब्दी रॉय और अपारूप पोद्दार और एक पूर्व सांसद अर्पिता घोष का नाम शामिल है।

संभावना जताई जा रही है कि दल जहांगीरपुरी में स्थानीय लोगों से बात करेगा और सीएम बनर्जी को जानकारी देगा। पार्टी सांसद सुदीप बनर्जी इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम सांसदों वाली चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम जहांगीरपुरी भेज रहे हैं। मैं निगरानी के लिए वहां रहूंगा, लेकिन के वल महिला सांसद ही मौके का दौरा करेंगी। हमें पता चला है कि कई लोगों को इलाके में जाने की अनुमति नहीं है। हम देखना चाहते हैं कि क्या अधिकारी महिलाओं की टीम को इजाजत देंगे।

पुल से टकराकर पलटी कार , 1 ही परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत

हंसखली में पीडि़ता का आरोपियों ने दाह संस्कार कर दिया था। इस मामले की जांच के लिए भाजपा की टीम पहुंची थी। इससे पहले भी बीरभूम नरसंहार की जांच के लिए भाजपा ने दल भेजा था। उस दौरान एक टीएमसी नेता की हत्या के बाद 9 लोगों को जलाकर मार दिया गया था। दोनों दलों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पर जहांगीरपुरी में कोई भी संपत्ति ढहाने पर रोक लगा दी है। बनर्जी ने कहा, टीएमसी जबरन लोगों को घर से निकालने के खिलाफ है। इस मामले मं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ है और बगैर किसी नोटिस के लोगों को निकाला गया। यह नंदनीय है। कांग्रेस महासचिव अजय माकन, दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख चौधरी अनिल कुमार और अन्य नेताओं ने जहांगीरपुरी का दौरा किया। गुरुवार को उन्होंने कार्रवाई से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्हें प्रभावित परिवारों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई।

इधर, भाजपा ने बलात्कार और हत्या के मामलों में राज्य की पुलिस पर सवाल उठा रही टीएमसी पर तंज कसा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, हालात को संभालने के लिए दिल्ली में पर्याप्त सक्षम लोग हैं। घटना के तुरंत बाद ही आरोपी गिरफ्तार हो गया था। हम ऐसी कार्रवाई पश्चिम बंगाल में कब देखेंगे? बलात्कार और हत्या करने वाले असामाजिक तत्व कब गिरफ्तार होंगे? क्या सरकार के पास ऐसी इच्छा शक्ति है? पहले इस सवाल का जवाब दिया जाना चाहिए। खास बात है कि बीते कुछ हफ्तों में कलकत्ता हाईकोर्ट ने बलात्कार और भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button