प्रमुख ख़बरें

जागीर ब्लॉक के अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर बनी गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण

मैनपुरी। जनपद के जागीर विकासखंड के अधिकारियों ने पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ जाकर क्षेत्रके ग्राम गदाईपुर और ग्राम सगामई मैं जाकर बनी गौशालाओं का औचक निरीक्षण किय गौवंशों के लिए संरक्षित गौशाला गदाईपुर में पशुओं के गोबर की गंदगी चारों तरफ बिक्री हुई पाई गई जिससे दूषित दुर्गंध आ रही थी जिससे स्पष्ट जाहिर हो गया है कि गौशाला में रोज सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है दूषित दुर्गंध के चलते कभी भी कोई भी पशु बीमारी से ग्रस्त हो सकता है यह लापरवाही गौशाला संचालकों की कहा जाए या जो गौशाला की देखरेख करने वाले की या।

आपदा प्रबंधन विश्व सम्मेलन के दूसरे दिन वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने डिजास्टर मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं पर मंथन !

उनकी मनमानी माना जाए पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौशाला में गायों को देखा तो स्वस्थ पाई गई तथा गौशाला की देखरेख करने वालो ने बताया कि समय से चाराऔर पानी गायों को खिलातेऔर पिलाते हैं चारे की समुचित व्यवस्था बनाए रखता हूं वीपीओ नीरज यादव का कहना है कि उस दिन सफाई नहीं हो पाई थी क्योंकि केयर टेकर शादी समारोह में चला गया था एरिया ज्यादा था इस कारण सफाई नहीं हो पाई थी भविष्य में विशेष ध्यान रखेंगे अब सफाई का कार्य पूरा करा दिया है गौशाला में कोई गंदगी नहीं है गौशाला निरीक्षण के दौरान जागीर ब्लाक के विकासखंड अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा तथा सहायकविकास अधिकारी ।।आईएसबी आलोक कुमार वर्मा और पशु चिकित्सा अधिकारी रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button