जाफर गंज कस्बा तरस रहा सुंदर व्यवस्था, तालाब सुंदरीकरण के लिए !
फतेहपुर -( राजू गोस्वामी ) – जनपद फतेहपुर के जाफर गंज कस्बा में सदियों से सुंदरीकरण के लिए तरस रहा तालाब जानकारी के अनुसार इसी तालाब में दीपावली पर्व में तीन दिवसीय लगता है फेमस मेला, जिस मेले में भव्य झांकियां निकाली जाती हैं जिसमें कृष्ण बलराम द्वारा इसी तालाब में नागनाथन भी किया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि पहले यह तालाब बहुत ही सुंदर हुआ करता था घाट पर सुंदर सीढ़ियां हुआ करती थी और सभी लोग तालाब का आनंद लेते थे दिन गुजरते गए सभी विधायक नेता मंत्री आते हैं
ग्राम में 5,5 तालाब होने के बावजूद किसी भी तालाब में सुंदरीकरण नहीं है ग्राम में लगभग 7000 जनसंख्या होने के बावजूद ग्राम में ना ही कोई सुंदर गार्डन, और ना ही किसी प्रकार का कोई बैठक, ना ही कोई खेल का मैदान बुजुर्गों के व्यायाम के लिए किसी प्रकार की कोई ग्राम में सुंदर व्यवस्था नहीं दिख रही, ग्राम में इतनी बड़ी मार्केट लगने के बावजूद एक भी प्याऊ पानी टंकी नहीं है लगभग 30 ग्रामों की बाजार होने के बावजूद भी एक भी शौचालय व एक भी मूत्रालय नहीं पाया गया जाफर गंज कस्बे की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है जिस अर्थव्यवस्था को देखने और सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है