खेल

एक बार फिर ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब जडेजा,(Jadeja )

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. बहुप्रतीक्षित सीरीज का पहला मुकाबला नौ फरवरी से नागपुर में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के लिए स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Jadeja )जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए पहले गेंदबाजी में उम्दा गेंदबाजी करते हुए पांच सफलता प्राप्त की. इसके पश्चात् बल्लेबाजी में भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है.

खास उपलब्धि के करीब पहुंचे जडेजा:

नागपुर टेस्ट में दुसरे दिन की समाप्ति के बाद जडेजा 170 गेंद में नौ चौके की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद हैं. तीसरे दिन अगर वह शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह भारतीय टीम के लिए दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट और शतक लगाने का कारनामा करेंगे.

टेस्ट क्रिकेट में शतक और पांच विकेट चटकाने की खास उपलब्धि जडेजा ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में प्राप्त की थी. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान जहां 175 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं गेंदबाजी के दौरान 41 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

कपिल देव को नहीं मिली है यह खास उपलब्धि:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 131 मुकाबले खेले. इस बीच उन्होंने 184 पारियों में आठ शतक लगाए, वहीं गेंदबाजी के दौरान 434 सफलता प्राप्त की. लेकिन वह एक मैच में शतक के साथ पांच विकेट चटकाने में नाकामयाब रहे.

रविचंद्रन अश्विन हैं खास:

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए शतक जड़ने के साथ-साथ पांच विकेट लेने का सर्वाधिक रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है. अश्विन ने इस खास उपलब्धि को तीन बार हासिल किया है. अश्विन ने पहले पहल यह खास उपलब्धि साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की. इसके पश्चात् दूसरी बार साल 2016 में एक बार उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ जलवा देखने को मिला. तीसरी बार उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की.
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक के साथ-साथ पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड केवल चार बल्लेबाजों के नाम दर्ज है. इसमें रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन के अलावा वीनू मांकड (1952), पॉली उमरीगर (1962) का नाम दर्ज है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button