प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जे. जयललिता मौत की जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज

जयललिता (rejected) को सीपीआर भी देरी से 3.50 से पहले कार्डिक फेल्योर हुआ था, सीपीआर 4.20 पर दिया गया। जयललिता की मौत की असली तारीख को लेकर विवाद (rejected) उठा। हॉस्पिटल ने बुलेटिन जारी मौत पांच दिसंबर 2016 की रात 11:30 को हुई थी।

22 सितंबर 2016 को बीमार होने पर जयललिता को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 75 दिन तक अस्पताल में रहीं और पांच दिसंबर 2016 को उनकी मौत हो गई थी। इरादा उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर प्रतिष्ठा को बदनाम करने और धूमिल करने का था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button