अपराध
क्लियो काउंटी ग्रुप” के ठिकानों पर IT की रेड !
नोएडा -: “क्लियो काउंटी ग्रुप” के ठिकानों पर IT की रेड, महंगे फ्लैट बेचने वाले क्लियो काउंटी ग्रुप पर रेड. सेक्टर 120 में क्लियो काउंटी सोसायटी में रेड, सेक्टर 132 में काउंटी ग्रुप के दफ्तर में भी रेड. कई दिनों तक बिल्डर के यहां सर्च चलने की संभावना, इनकम टैक्स नोएडा यूनिट कर रही सर्च ऑपरेशन. इनकम टैक्स की 25 टीम कर रही है रेड, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, अन्य ठिकाने पर रेड, क्लियो काउंटी प्रोजेक्ट के मालिक हैं