राष्ट्रीय

दिल्ली समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश( दिल्ली)

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली  ( दिल्ली) और उसके आसपास के इलाकों में आज मौसम विभाग ने झमाझम बारिश होनी की भविष्‍यवाणी की है. देर रात से ही यहां बादल छाए हुए हैं. पूरे उत्‍तर भारत में बारिश का अनुमान लगाया गया है. हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. आईएमडी की तरफ से यहां कुछ क्षेत्रों के लिए अगले दो दिन तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश व आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अगले कुछ दिन यहां चुनिन्‍दा स्‍थानों पर बारिश की आशंका जताई जा रही है.

दिल्‍ली एनसीआर के लोग गर्मी और उसम से काफी परेशान थे. कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को भी बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन यहां ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. बताया गया कि मानसून का ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रहा है. अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा. उत्‍तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि यहां 21 जिलों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही यह भी कहा गया कि यहां कुछ स्‍थानों पर आकाशीय बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती है.

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है. ओडिशा, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत सहित पंजाब, हरियाणा के कुछ जिलों में हल्‍की बारिश की बात मौसम विभाग की तरफ से कही जा रही है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button