Uttarakhand:देश के प्रतिष्ठित द दून स्कूल में अब गरीब घरों के मेधावी बच्चे निशुल्क पढ़ सकेंगे। स्कूल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दाखिले के लिए प्री परीक्षा 16 जुलाई को तय की गई है। इसी महीने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस योजना से सातवीं और आठवीं में दाखिले होंगे, जिसके लिए सीटों की संख्या निश्चित नहीं है।
लंपी का साया फिर मंडराया,32 पशुओं की मौत
दून स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक, गरीब घरों के होनहार बच्चों का दून स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा हो सकेगा। स्कूल ने इस पहल के तहत स्पष्ट किया है कि जो भी बच्चे प्री और मेंस एग्जाम पास करने के बाद चुने जाएंगेए उन्हें उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से 20 प्रतिशत से 120 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।