प्रमुख ख़बरें

बीती रात हुई तेज बारिश, दुकानों में घुसा पानी

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,बिंदकी / फतेहपुर,कस्बे में बीती रात घंटो तक हुए तेज बारिश में जलभराव के कारण नगर की मुख्य सड़को और बाजार में नालिया सड़क से बारिश का पानी निकल कर दुकान में जा घुसा जिससे दुकानों में रखे हजारों रुपए के समान पूरी तरह जलमग्न हो गई।
मंगलवार की शाम हुई घंटो तेज बारिश में नगर के सभी वार्ड जलमग्न हो गए। तेज बारिश में नगर नालियों और सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गए। कस्बे के मोहल्ला जहानपुर, पैगंबरपुर, पुरानी बिंदकी , मिरखपुर, लंका केवटरा में लोगो के घरों में पानी जा घुसा वही बारिश बंद होने के बाद जलनीकासी न होने के कारण घंटो तक बारिश के पानी को निकालने में कड़ी मकाशसक करनी पड़ी।वही नगर के बजाजा गली, बर्तन गली, फाटक बाजार, नजाही बाजार में घंटो तक हुए तेज बारिश के चलते नालियों से निकलकर पानी सड़को और दुकानों में जा घुसा जिससे दुकानों पर रखे हजारों रुपए के समान पूरी तरह खराब हो गए।

तहसील कैंपस से स्टाम्प वेंडर्स का बैग चोरों ने किया पार

श्यामजी ओमर ने बताया की हुए तेज बारिश में पानी दुकान में भर गया जिससे दुकान में रखे हजारों रुपए के कपड़े भीग गए।सत्यप्रकाश साहू ने बताया की उनकी खजुहा चौराहे में किराने की दुकान में रखे चीनी, मखाना, मिर्च और अन्य कई नीचे रखे हजारों रुपए के समान पूरी तरह भीग जाने से कारण खराब हो गए है।संगीता अग्रवाल ने बताया कि मध्य बाजार स्थित दाल मिल में बारिश के पानी नालियों से निकलकर मील में जा घुसा जिससे रखे 10बोरी चने की दाल, 5 बोरी चावल, और चुनी भीग जाने से खराब हो गए जिससे हजारों रुपए का नुकसान हो गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button