राज्य

बकरे पर लिखा है अल्लाह , परिवारी जनों ने बढ़ा दी सुरक्षा। बकरे की लगने लगी लाखों में कीमत आसपास के लोग पहुंच रहे बकरे को देखने, परिवारी जनों को सताने लगी है बकरे की चिंता !

बिछवा – विकास खंड सुल्तानगंज के गांव मधुपुरी निवासी एक परिवार के लोग काफी समय से बकरी का कारोबार करते आ रहे हैं उसी का फल है उन्हें एक बकरी से ऐसा बच्चा प्राप्त हुआ जिसके उसके ऊपर लिखा अल्लाह जो साफ-साफ उर्दू के शब्दों में नजर आ रहा है। बकरे की कीमत लाखों में लगनी शुरू हो गई है परिवार के लोगो को बकरे की चिंता सताने लगी है। गांव मधुपुरी निवासी अशोक कुमार पुत्र मंगूलाल के पास 14 महीने का एक बकरा है जिसके पेट पर दोनों तरफ उर्दू के शब्दों में अल्लाह लिखा है। जिसे साफ साफ पढ़ा जा सकता है।

अशोक कुमार ने बताया कि शुरुआती दौर में ऐसा कुछ नहीं लगा था लेकिन धीरे-धीरे यह साफ होता गया जितना पड़ता गया उतना ही अक्षरों में साफ होता गया क्योंकि वह पहले से बकरी का कारोबार करते थे इस तरह की बातें सुनने में आती थी लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि उनके साथ भी इस तरह का एक कारनामा सामने आएगा। बकरी के ऊपर अल्लाह लिखने की खबर क्षेत्र में काफी तेजी से फैली तो विशेष समुदाय के सैकड़ों लोग बकरे की कीमत को आंकने के लिए उनके घर गांव पहुंच गए। एक लाख से लेकर चार लाख तक की बोली बकरे की लगाई गई लेकिन बकरे की बिक्री अभी तक नहीं की गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button