main slideउत्तराखंड

गाइड लाइन का अनुपालन करना बेहद जरूरी

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!

हरिव्दार! देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच रविवार देर रात तक संक्रमितों का आंकड़ा 30.80 लाख के पार हो गया तथा मृतकाें की संख्या 57 हजार से अधिक हो गई। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और आज यह 74.90 फीसदी पहुंच गई। हरिव्दार में भी कोरोना पोजटिव केसों में बढ़ोत्तरी को मध्येनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है जगह जगह बने कोविड सेंटरों का औचक निरीक्षण कर अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा श्री मान जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशों का अनुपालन शतप्रतिशत कराने हेतु पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं व महिला कोविड सेंटरों की भी व्यवस्था की गई है वहीं हरिव्दार पुलिस विभाग व्दारा भी पूरी तरह सतर्कता के साथ मास्क ना पहनने व गाइड लाइन का अनुपालन ना करने वालों के चालान काट कर उन्हे हिदायत दी जा रही है रानीपुर कोतवाल चप्पे चप्पे की निगरानी हेतु पुलिस टीम को दिशा निर्देश दे चुके हैं वहीं सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला भी पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाये रखने व गाइड लाइन के शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सहयोगी टीम के साथ व्यस्त देखे गये परन्तु फिर भी जनाब पब्लिक का ये हाल है कि हम नहीं सुधरेंगे वाली तर्ज पर अपनी जान की परवाह तो छोड़ये अन्य लोगों की की परवाह ना करते हुए बिना मास्क के सड़को पर घूमते दिख रहें हैं व गाइड लाइन को धता बताकर शराब ठेकों के सुनिश्चित समय के बाद भी शराब की बिक्री शोसल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाते हुए किये जाने की जानकारियां मिल रहीं हैं उ़न्हे कौन समझाये कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन दूरगामी परिणामों को देखते हुये ही जारी की गई है जिसके अनुपालन में हम सभी की जिम्मेदारी बखूबी बनती है क्यों कि पुलिस के पास ऐसी तमाम जिम्मेदारियां हैं जिन्हे वे तत्परता पूर्वक निभा रहें हैं तो भाई सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक का समय क्या पर्याप्त नहीं है ! लेकिन वही बात है हम नहीं सुधरेंगे!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button