बेहद खतरनाक है चलती ट्रेन में चढ़ना (ट्रेन में चढ़ना)

नांदेड़. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में चलती ट्रेन में चढ़ने (ट्रेन में चढ़ना) की कोशिश कर रहा एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की घटना सामने आई है. नांदेड़ जिले के किनवट रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ते समय 25 वर्षीय युवक महेश कनाके फिसलकर ट्रेन के नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना कल शाम की है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा किनवट रेलवे स्टेशन पर उस वक़्त हुआ, जब इंटरसिटी एक्सप्रेस किनवट से नांदेड़ जा रही थी, जिसमें महेश कनाके जो ट्रेन चलने के बाद चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. उसने ट्रेन कोच की स्टील रॉड को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया.
चीख पुकार सुन ड्राइवर ने ट्रेन रोकी, लेकिन…
इस बीच रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों की चीख- पुकार पर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसमें उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गोकुंडा उपजिला अस्पताल भेजा गया है. उसकी हालत गंभीर है क्योंकि इस हादसे में उनके दोनों पैर ट्रेन के नीचे कट गए थे.