हाथ में केतु पर्वत(Ketu mountain) का अच्छी स्थिति में होना बहुत शुभ

केतु पर्वत: कुंडली में केतु की स्थिति जिस तरह अहमियत रखती है वैसे ही हस्तरेखा में भी केतु की स्थिति बहुत अहम होती है. हाथ में केतु पर्वत का शुभ या अशुभ होना जीवन पर बड़ा असर डालता है. केतु पर्वत (Ketu mountain) की स्थिति आर्थिक स्थिति पर सीधा असर डालती है. इसलिए केतु पर्वत के बारे में कुछ बातें जान लें और चेक करें कि आपका जीवन कैसा हो सकता है.
ऐसा केतु पर्वत देता है सारे सुख
हाथ में केतु पर्वत मणिबंध के ऊपर, शुक्र और चंद्र पर्वत के बीच में स्थित होता है. केतु पर्वत उठा हुआ है या दबा हुआ है या केतु पर्वत पर कुछ खास निशान हैं, इनके आधार पर ही केतु पर्वत से मिलने वाले फल के बारे में जाना जा सकता है.
– यदि केतु पर्वत अच्छी तरह विकसित हो तो इसे शुभ माना जाता है. ऐसे जातकों के पास खूब पैसा होता है. ये लोग अपने जीवन में सारे सुख पाते हैं. वे वैभव संपन्न जीवन जीते हैं और हर तरह की लग्जरी का आनंद लेते हैं.
– यदि केतु पर्वत दबा हुआ हो तो यह अशुभ होता है. ऐसे लोग अपने जीवन में संघर्ष करते हैं. इन्हें सफलता नहीं मिलती है. ये लोग तंगी में ही जीवन बिता देते हैं. ज्यादातर जीवन अभावों में ही निकलता है.
– यदि हाथ में केतु पर्वत पूरी तरह विकसित हो और जातक की भाग्य रेखा भी स्पष्ट हो तो ऐसे लोग बेहद भाग्यवान होते हैं. इन्हें अपने जीवन में अपार पैसा, बड़ा पद और खूब मान-सम्मान मिलता है. यदि ये लोग गरीब घर में भी पैदा हों तो भी बहुत धनवान बनते हैं.
– यदि केतु पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो इसे अच्छा नहीं कहा जा सकता है. ऐसे व्यक्ति को बड़ी बीमारी हो सकती है. वह बचपन में ही किसी बीमारी का शिकार हो सकता है. साथ ही केतु पर्वत पर क्रॉस का निशान पढ़ाई में भी रुकावट डालता है.