कानपुर टेस्ट में Kuldeep Yadav को खिलाना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगा नुकसान !
पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। भारतीय टीम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद कि जा रही है कि प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव हो सकता है।
https://www.facebook.com/61556421666334/videos/885977260373061
इस टेस्ट की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सेलेक्टर्स से एक बड़ी मांग कर दी है। संजय का कहना है कि कानपुर टेस्ट के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 के लिए मौका मिलना चाहिए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय सेलेक्टर्स से कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर कुलदीप यादव को खेलाने की रिक्वेस्ट की है। संजय का मानना है कि भले ही चेन्नई की पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी लेकिन यहां भी एक तेज गेंदबाज के स्थान पर कुलदीप को खिलाया जाता तो बांग्लादेश के लिए मुश्किलें बढ़ जाती।
- IND vs BAN: संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव को लेकर सेलेक्टर्स से की खास मांग
- IND vs BAN: कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में मौका दो- संजय मांजरेकर
- IND vs BAN: कुलदीप यादव को चेन्नई टेस्ट में नहीं मिली थी प्लेइंग-11 में जगह