main slideटेक-गैजेटलाइफस्टाइलव्यापार

India में बनती तो है लेकिन बिकती है विदेशों में, बड़े ब्रांड की वो 4 कारें

भारत(India) की कई ऐसी गाड़ियां है, जिनका निर्माण यहां तो होता है लेकिन उसको बेचा विदेशी बाजारों में जाता है। कुछ तो ऐसी गाड़ियां भी हैं, जो विदेशों में दूसरे नाम से बेची जाता हैं। आइये जानते हैं उन 4 देशी गाड़ियों के बारे में, जिसका डंका विदेशी बाजारों में बज रहा है। इन गाड़ियों के सूची में सुजुकी जिम्नी, टोयोटा रुमियन, टोयोटा बेल्टा, महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे के नाम शामिल हैं।

Toyota Rumion-

टोयोटा रुमियन का निर्माण भारत(India) में ही होता है, लेकिन इसे भारत में कभी नहीं बेचा गया। शुरू से ही रुमियन को विदेशी बाजार में एक्सपोर्ट किया गया है। हालांकि, कंपनी अब भारत में इस गाड़ी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें, टोयोटा रुमियन मारुति सुजुकी एर्टिगा का एक रीब्रांडेड संस्करण है।

यासीन मलिक को फांसी या उम्रकैद ?

Suzuki Jimmy-

मारुति सुजुकी जिम्नी को विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाता है। मारुति की यह ऑफ-रोड गाड़ी महिंद्रा थार और फोर्स को कड़ी दे सकती है। इसलिए कंपनी ने अब मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत(India) में जनवरी 2023 के आसपास 10.00 लाख रुपये की अनुमानित कीमत के साथ लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने जनता की प्रतिक्रिया का आकलन करने के लिए 2020 ऑटो एक्सपो में जिम्नी कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रदर्शन किया था।

Mahindra Scorpio Gataway-

महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे का भी निर्माण भारत(India) में ही होता है, लेकिन यहां नहीं बेचा जाता। यह 4डब्ल्यूडी बीएस IV स्कॉर्पियो गेटअवे लाइनअप में टॉप मॉडल है और स्कॉर्पियो गेटअवे टॉप मॉडल की कीमत 12.24 लाख रुपये है। स्कॉर्पियो गेटअवे 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी विकल्पों में उपलब्ध है और 4 आकर्षक रंगों में आती है।

Toyota Belta-

टोयोटा बेल्टा को उत्तरी अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई बाजारों में यारिस और एशियाई बाजारों में विओस के नाम से जाना जाता है। इस गाड़ी को टोयोटा भारत में बनाती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button