चिकित्सक स्टाफ में कोरोना के दौर में त्याग और समर्पण की भावना होना जरूरी

उरई/जलौन । राजकीय मेडिकल कालेज के लेक्चर थियेटर में मेडिकल एथिक्स पर सेमिनार का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. डी नाथ ने सभी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों से आह्वान किया कि कोरोना महामारी में त्याग और समर्पण सबसे ज्यादा जरूरी है। दृढ़ इच्छा शक्ति से नियमों का पालन कर इस महामारी को कम समय में परास्त किया जा सकता है। उप प्राचार्य डॉ आरएन कुशवाहा ने गांधी के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। सीएमएस डॉक्टर आरके सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज वर्मा ने कोरोना से लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए विचार व्यक्त किए। डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने जनरल मेडिकल एथिक्स के बारे में चर्चा की। डॉक्टर ताहित हुसैन खान ने नेत्र से संबंधित समस्याओं के निवारण में मेडिकल एथिक्स के प्रयोग पर प्रकाश डाला। डॉक्टर रूपाली वर्मा, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. कुलदीप चंदेल, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, डॉ. रेनू सिंह आदि रहीं।