अंतराष्ट्रीय

‘इजरायल ने 7 अक्टूबर का हिसाब बराबर किया’नेतन्याहू( 7 अक्टूबर )

येरूशलमः हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के दावे के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आज गुरुवार को कहा कि इज़रायल ने उस व्यक्ति के साथ अपना हिसाब चुकता कर लिया है, जिसने 7 अक्टूबर  ( 7 अक्टूबर ) को इतिहास में हमारे लोगों के साथ सबसे भयानक नरसंहार को अंजाम दिया था। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में हमास बंधकों की घर वापसी के संघर्ष में हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या एक महत्वपूर्ण क्षण है।

‘अभी हमारा युद्ध समाप्त नहीं हुआ है’
नेतन्याहू ने यह भी कहा कि जो कोई भी हथियार समेत आत्मसमर्पण करेगा और बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिर भी हमारा युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है। वहीं इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि गाजा में आईडीएफ ने हमास के शीर्ष नेता सिनवार को मार डाला, जो पिछले साल इजरायल पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता था और जिसने इस युद्ध को जन्म दिया था। हालांकि इजरायली सेना का यह सिनवार को टारगेटेड हमला नहीं था। ऐसा प्रतीत होता है कि सैनिक युद्ध लड़ते हुए उसके पास से गुजरे थे। बाद में उन्हें पता चला कि मलबे में पड़ा शव उसी व्यक्ति का है, जिसका इजरायल एक वर्ष से अधिक समय से शिकार करना चाह रहा था।

हमास को लगा बड़ा झटका
अभी कुछ माह पहले ही तेहरान में हमास का पूर्व चीफ इस्माइल हानिया उर्फ हनियेह भी मारा गया था। इसके बाद अब उसके उत्तराधिकारी और नए हमास चीफ याह्या सिनवार की हत्या हमास के लिए बड़ा झटका है। एक साल पहले शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध के बाद से सिनवार इजरायल की सर्वाधिक वांछितों की सूची में शीर्ष पर था। उसकी हत्या आतंकवादी समूह के लिए एक शक्तिशाली झटका है। हालांकि हमास की ओर से उनकी मौत की तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button