अंतराष्ट्रीय

इजरायल ने सैनिकों से जमीनी हमले के लिए तैयार(इजरायल )

इजरायल हमास जंग : फिलिस्तीन स्थित चरमपंथी समूह हमास के साथ इजरायल  (इजरायल ) की जंग अब 14वें दिन में प्रवेश कर गई है. इजरायल में पश्चिमी नेताओं का दौरा जारी है. इनमें नई कड़ी ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक हैं, जिन्होंने तेल अवीव को समर्थन दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा में अधिक मानवीय सहायता देने के लिए दबाव भी डाला है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के बाद सुनक तीसरे विश्व नेता हैं, जो 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले के बाद इजरायल का दौरा करने पहुंचे. हमास के हमले में कम से कम 1,400 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया. इजरायल और हमास की जंग के टॉप अपडेट ये हैं:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गाजा में अधिक मानवीय सहायता देने के लिए इजरायल पर दबाव डाला. साथ ही उन्होंने हमास के हमलों के बाद इजरायल के लिए समर्थन को मजबूत करने के लिए पश्चिमी नेताओं के अभियान को आगे बढ़ाया. सुनक ने गाजा अस्पताल की त्रासदी पर दुख जताया और जोर देकर कहा कि फिलिस्तीनी नागरिक भी हमास के पीड़ित हैं.
अपनी इजरायल यात्रा से लौटने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन वाशिंगटन के सहयोगियों के सामने बढ़ते संकट को देखते हुए इजरायल और यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिकियों को शामिल करने का प्रयास कर सकते हैं. अमेरिकी सीनेट इजरायल के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करने वाले एक प्रस्ताव पर मतदान करेगी.
गाजा की हमास द्वारा संचालित सरकार ने कहा कि 7 अक्टूबर के हमास के हमलों के प्रतिशोध में इजरायल द्वारा गाजा पर लगातार बमबारी शुरू करने के बाद से मारे गए 3,785 लोगों में से 1,524 बच्चे थे.
इजरायल के रक्षा मंत्री ने जमीनी सैनिकों को गाजा पट्टी में प्रवेश के लिए तैयार रहने को कहा है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि हमला कब शुरू होगा. गुरुवार को गाजा सीमा पर इजरायली पैदल सेना के सैनिकों के साथ एक बैठक में योव गैलेंट ने सेना से संगठित होने, आगे बढ़ने के आदेश के लिए तैयार रहने की अपील की.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता के लिए अपील की, जिसमें अस्पतालों को चालू रखने के लिए ईंधन भी शामिल है.
हमास के साथ इजरायल के युद्ध को लेकर इजरायल और हिजबुल्ला के बीच सीमा तनाव बढ़ने के कारण अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने गाजा में फिलिस्तीनियों पर बमबारी की निंदा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की और गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर अपनी संवेदना जताई.
गाजा के खान यूनिस में हवाई हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए. गाजा अस्पतालों के जनरल डायरेक्टर और दक्षिणी गाजा शहर में अल-नासिर मेडिकल सेंटर के निदेशक के मुताबिक हवाई हमलों से पूरे शहर के ब्लॉक को निशाना बनाया गया और नष्ट कर दिया गया.
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सेना ने अब तक 203 बंधकों के परिवारों को बताया है कि उनके प्रियजनों को गाजा पट्टी में रखा जा रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button