main slideuncategrized

ISIS ज्वाइन कर भारत को दहलाने का मंसूबा पालने वाले डॉक्टर – NIA का एक्शन

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ज्वाइन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. डॉक्टर पर आरोप है कि उसने भारत में आईएसआईएस की विचारधारा और गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आतंकी संगठन को ज्वाइन किया था. बेंगलुरु के 28 वर्षीय अब्दुर रहमान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत नई दिल्ली में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष चार्जशीट दायर की गई. जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रवक्ता ने कहा, “रहमान को भारत में विध्वंसक/राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सह-आरोपी जहांजाईब सामी वानी और अन्य के साथ मिलकर आतंकवादी संगठन ISIS/इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) की विचारधारा और गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए चार्जशीट किया गया है.” इससे पहले 2 सितंबर को श्रीनगर के वानी और हिना बशीर बेग, हैदराबाद के अब्दुल्ला बासित और पुणे के सादिया अनवर शेख व नबील सिद्दीक खत्री के खिलाफ आईपीसी व यूएपीए की धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया था. अधिकारी ने बताया कि मामला वानी और उसकी पत्नी बेग की, मार्च 2020 में दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है. सूचना मिली थी कि वे आईएसकेपी से जुड़े हुए हैं (जो आईएसआईएस का हिस्सा है) और देश में विध्वंसक व देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. एनआईए ने जांच शुरू की और रहमान को अगस्त 2020 में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. रहमान बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र था और उसी दौरान वह कट्टरपंथी बना. एनआईए के अधिकारी ने बताया कि वह ‘अनवर अवलाकी’ सहित कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशकों के ऑनलाइन व्याख्यान सुनता था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button