बडी खबरें
ISIS स्टाइल में वीडियो जारी कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी, असम में ULFA ने BJP नेता के बेटे को किया किडनैप
गुवाहाटी. असम में एक बीजेपी नेता के बेटे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। बीजेपी के स्थानीय नेता रत्नेश्वर मोरन के बेटे कुलदीप को 1 अगस्त को उग्रवादी संगठन उल्फा ने किडनैप कर लिया था। अब आईएसआईएस स्टाइल में वीडियो जारी कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। पुलिस जांच में जुट गई है। पैसा न देने पर उल्फा ने दी है हत्या की धमकी…
– यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें बीजेपी नेता का बेटा कुलदीप मोरन खुद को रिहा किए जाने की अपील करता नजर आ रहा है। उग्रवादी संगठन ने उसे छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपए की मांग की है।
– वीडियो में कुलदीप ग्रीन टी-शर्ट में घुटने के बल बैठा दिख रहा है, जबकि नकाब पहने 5 लोग हथियार के साथ उसके पीछे खड़े हैं। आईएसआईएस भी किडनैप किए गए लोगों के साथ इसी तरह के वीडियो जारी करता है।
– पुलिस ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से पिछले एक अगस्त को बीजेपी के स्थानीय नेता रत्नेश्वर के बेटे कुलदीप को किडनैप किया गया था।
– कुलदीप बीजेपी MLA बोलिन चेतिया का भतीजा है।
– कुलदीप अपने चाचा और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल से अपनी रिहाई की अपील कर रहा है।
पुलिस चीफ क्या कहा?
– असम पुलिस के चीफ मुकेश सहाय ने कहा, ”हम वीडियो की विश्वसनीयता का दावा नहीं कर सकते।”
– ”अभी हमारा फोकस किडनैप हुए शख्स को किसी तरह रिहा कराना है। हम उसकी जल्द रिहाई की उम्मीद कर रहे हैं।”
कुलदीप के पिता ने कहा- हमारे पास फिरौती के पैसे नहीं
– बीजेपी में जिला स्तर के नेता रत्नेश्वर ने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम फिरौती दें।
– ”उल्फा ने हमसे 1 करोड़ रुपए मांगे हैं। एक करोड़ तो दूर हमारे पास 1 लाख रुपए तक नहीं हैं।”
– ”मैं किडनैप करने वालों से अपील करता हूं कि वे मेरे बेटे को बिना शर्त छोड़ें।”