उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
ISC-ICSE रिजल्ट: 12वीं में हिमानी ने किया UP टॉप, 10वीं में ज्योत्सना देश की सेकंड टॉपर
लखनऊ. आईएससी (12वीं) और आईसीएसई (10वीं) के नतीजे शुक्रवार को आ गए हैं। सीएमएस महानगर की ज्योत्सना ने आईसीएससी 10वीं क्लास में 99 फीसदी नंबर के साथ ऑल इंडिया रैंकिंग-2 हासिल किया है। साथ ही यूपी और लखनऊ टॉपर भी हैं। वहीं, आईएससी 12वीं में सीएमएस महानगर की ही हिमानी राठौर ने 99 फीसदी (PCM में) अंक के साथ यूपी में टॉप किया है।
पिता भी करते हैं बेटी के साथ पढ़ाई
बारहवीं की टॉपर हिमानी राठौर इंदिरानगर की रहने वाली हैं। उन्होंने बायोलॉजी और बायोटेक्नॉलजी में 100 में से 100 नंबर हासिल किए। उनके पिता वीर बहादुर सिंह राठौर सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हैं। खास बात यह है कि वह रिटायरमेंट के बाद भी पढ़ाई करते हैं। वह लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। जब हिमानी बोर्ड की प्रिपरेशन कर रहीं थीं तो वह भी पढ़ाई में उनका पूरा साथ दे रहे थे।
बारहवीं की टॉपर हिमानी राठौर इंदिरानगर की रहने वाली हैं। उन्होंने बायोलॉजी और बायोटेक्नॉलजी में 100 में से 100 नंबर हासिल किए। उनके पिता वीर बहादुर सिंह राठौर सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हैं। खास बात यह है कि वह रिटायरमेंट के बाद भी पढ़ाई करते हैं। वह लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। जब हिमानी बोर्ड की प्रिपरेशन कर रहीं थीं तो वह भी पढ़ाई में उनका पूरा साथ दे रहे थे।
dainikbhaskar.com से बातचीत में हिमानी ने बताया कि उनकी कामयाबी में उनके पिता की भूमिका अहम हैं। उन्होंने हमेशा ही पढ़ाई के प्रति मोटिवेट किया। हिमानी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। हिमानी की ऑल इंडिया रैंकिंग 4 है, उसने 99 फीसदी नंबर के साथ यूपी में टॉप किया है। 12वीं क्लास में ही मनन अग्रवाल भी 99 फीसदी नंबर के साथ ऑल इंडिया में रैंकिग 4 हासिल किया है। वे भी यूपी टॉपर हैं।
ट्विन्स: बहन बनी यूपी में 1 टॉपर, तो भाई ने भी मार 95+ में बाज़ी
10वीं क्लास में ज्योत्सना ने 99 फीसदी नंबर के साथ ऑल इंडिया रैंकिंग-2 हासिल किया है। वहीँ यूपी में टॉपर हैं। ज्योत्सना के जुड़वांं भाई अनुराग श्रीवास्तव ने भी 96.2% मार्क्स 10 बोर्ड एग्जाम में लाए हैं। इसके साथ ही ज्योत्सना की बड़ी बहन पूजा जोकि सीएमएस महानगर-थर्ड की 12वींं की स्टूडेंट हैं वह भी टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
लड़कियों ने मारी बाजी
-इस बार ओवरऑल 97.49% लड़कियां पास हुई हैं और 95.27% लड़के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
वेबसाइट से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए सीआईएससीई की वेबसाइट cisce.org पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद परिणाम-2016 पर क्लिक करना होगा। परिणाम जानने के लिए परीक्षार्थी का सात अंकों का यूनिक आइडी व स्क्रीन पर आने वाले कैपचा डालना होगा। एसएमएस से परिणाम प्राप्त करने के लिए दसवीं के छात्र को आईसीएसई के साथ अपना सात अंकों का यूनिक आईडी नंबर टाइप कर 09248082883 पर भेजना होगा।