main slideव्यापार

क्या ये है फ्यूचर रेडी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X80 है !

नई दिल्ली – Vivo X80 Review: वीवो ने इस साल जनवरी में Vivo X70 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। वही अब Vivo X80 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo X70 की तरह की X80 को ZEISS ग्रेड कैमरे के साथ लॉन्च किया है। साथ ही वीवो V1+ इमेजिंग चिप के साथ Vivo X80 स्मार्टफोन को नई कैमरा इनोवेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। Vivo X80 स्मार्टफोन के आज के रिव्यू में जानेंगे कि आखिर Vivo X80 स्मार्टफोन में X70 से क्या नया है?

डिजाइन –Vivo X80 स्मार्टफोन के रियर और बैक में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। जिससे रियर पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते हैं। फोन के रियर में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। नीचे की तरफ यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. साथ ही सिम-ट्रे दिया गया है। फोन ड्यूल स्पीकर के साथ आता है। फोन मेडल बॉडी में आता है। जिससे फोन को गिरकर टूटने का फोन में खरोंज आनें का डर नहीं रहता है। हमने फोन के कवर और बिना कवर के साथ काफी रफ और टफ तरीके से इस्तेमाल किया है। इसके बावजूद फोन में स्क्रैच के निशान नहीं आते हैं।फोन के फ्रंट में पंचहोल कैमरा कटआउट दिया गया है। जबकि राइड हैंड साइड पावर बटन के साथ ही वैल्यूम बटन दिया गया है। अगर डिजाइन की बात करें, तो Vivo X80 स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करेगा।

एसेसरीज –  मौजूदा वक्त में जहां स्मार्टफोन कंपनियां एसेसरीज में कटौती कर रही हैं। लेकिन Vivo की तरफ से Vivo X80 स्मार्टफोन के बॉक्स में हेडफोन, चार्जिंग केबल, एडॉप्टर, सिम ट्रे इजिक्टर दिया गया है। साथ ही 3.5mm वाले हेडफोन को USB Type-C पोर्ट से कनेक्ट करने के लिए एक एक कनेक्टर दिया है।बता दें कि Vivo X80 स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद नहीं है। इसके अलावा कंपनी ने फोन के साथ बेहद उम्दा डिजाइन और शानदार क्वॉलिटी का कवर दिया गया है, जो बाकी फोन कवर की तरफ फोन के फील और डिजाइन को बिल्कुल भी कमजोर नहीं होने देता है। यह कवर एंटी डस्ट सपोर्ट के साथ आता है। बाकी ट्रांसपेरेंट कवर को ज्यादा दिन तक इस्तेमाल किया जाएं, तो बदरंग हो जाते हैं। जिससे फोन देखने में अच्छा नहीं लगता है, लेकिन Vivo X80 के साथ दिया जाने वाला कवर इन सारी परेशानियों को छू मंतर कर देता है.

डिस्प्ले – फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। अगर आपको बड़े डिस्प्ले वाला फोन पसंद है, तो यह आपके लिए परफेक्ट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन हो सकता है। फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में HDR10+ और वाइड 1LI सपोर्ट मिलता है। फोन बिल्कुल बेजेललेस है।अगर आप फोन में ओटीटी ऐप्स जैसे नेटफ्लिक या फिर ओटीटी ऐप्स को देखते हैं, तो Vivo X80 एक परफेक्ट फोन होगा। इसमें काफी अच्छे कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट मिलते हैं। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। जिससे फोन अल्ट्रा स्मूथ हो जाता है। फोन में 1500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। जिससे इनडोर और आउटडोर में फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट रहती है।हालांकि ब्राइटनेस लेवल ज्यादा रखने पर फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जो काफी फास्ट पेस से काम करता है। यह फोन को लॉक और अनलॉक काफी फास्ट काम करता है।

बिल्ड क्वॉलिटी और इन हैंड फील

फोन का फ्रेम मेडल बॉडी में आता है। जबकि फ्रंट और बैक में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। जिससे फोन काफी प्रीमियम फील देता है। फोन को होल्ड करने पर फोन के रियर में उंगलियों के निशान नहीं नजर आते हैं। फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी हैं, जिससे इसे दोनों हाथों से इस्तेमाल करना पड़ सकता है। अगर इनहैंड फील की बात करें, तो फोन काफी अच्छा है। फोन 206 ग्राम का होने के बावजूद आपको भारी नहीं महसूस होता है। अगर बिना कवर के फोन इस्तेमाल करते हैं, तो फोन काफी थिक महसूस होता है।

प्रोसेसर – प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक माइमेंसिटी 9000 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन डेली यूज में काफी अच्छे से काम करता है। मल्टी टास्किंग के दौरान फोन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। अगर गेमिंग की बात करें, तो फोन में गेमिंग के दौरान कोई भी दिक्कत नहीं होती है। फोन को अल्ट्रा सेटिंग पर काफी स्मूथ गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है. BGMI जैसे गेम्स को 90Hz की स्मूथ सेटिंग पर खेल सकते हैं। वेब ब्राउजिंग, वीडियो देखने से लेकर गेमिंग के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होती है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड फनटच ओस सपोर्ट के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के मामले में कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन फोन में भारी संख्या में प्री-इंस्टॉल ऐप्स दिए गए हैं, जिसकी जरूरत नहीं थी।

कैमरा – वीवो में बड़ा कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 12 मेगापिक्स के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। तीनों कैमरे सोनी सेंसर के साथ आते हैं। फोन से कमाल के फोटो क्लिक कर पाएंगे। Vivo X80 एक शनदरा कैमरा फोन है, जो जाइसिस और V1+ चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए प्रो मोड दिया गया है। साथ ही नाइट मोड, बोकेड मोड, स्लो मोशन टाइम लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वीडियो – अगर वीडियो की बात करें, तो ट्रूली फ्लैगशिप कैमरा फोन है, जिससे DSLR की तरफ जैसे फोन क्लिक कर पाएंगे। वीवो ने खासतौर पर वीडियो के लिए एक अलग V1+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन में 60fps पर 4k वीडियो शूट कर पाएंगे।

मैक्रो कैमरा , पोर्टेट मोड ,सेल्फी कैमरा , डेप्थ कैमरा  – फोन में सिनेमैटिक मोड दिए गए हैं, जिससे फिल्म की तरफ से वीडियो शूट कर पाएंगे. साथ ही इन्हें एडिट भी कर पाएंगे। फोन में ऑटो फोकस वीडियो शूट की सुविधा दी गई है. लेकिन 4k वीडियो रिकॉर्डिंग के वक्त ऑटो फोकस काम नहीं करता है। वहीं अगर ब्लॉगर हैं, तो फोन में आपके लिए टेलीप्रॉम्टर का ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से आप स्क्रीन पर देखकर वीडियो के साथ वॉइस ओवर कर पाएंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही फोन में वीडियो एडिटिंग की सुविधा मिलती हैं। एडिटिंग एक प्रोफेशन ग्रेड सेटअप के साथ आती है, जहां वीडियो के रेश्यो को सेट करने से लेकर बैकग्राउंड बदलने, म्यूजिक ऐड करने और वीडियो को क्रॉट और कट करने किया जा सकता है।

Vivo X80 Review
Vivo X80 Review

बैटरी – vivo वीवो x30 में वीवो x30 में वीवो 18 में 45000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में पूरा दिन निकाल देते हैं लेकिन अगर आप फोन में गेमिंग या फिर पर ब्राउजिंग ज्यादा करते हैं तो हो सकता है कि आपको बेड फोन की बैटरी 1 दिन में दो बार चार्ज करनी पड़े। फोन के साथ मिलने वाला 80W चार्जर फो को 20 से 30 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। लेकिन फोन के बिल्कुल डिस्चार्ज होने के बाद चार्जिंग में थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है। साथ ही चार्जिंग के वक्त फोन हल्का हीट भी होता है। बाकी इस्तेमाल के दौरान फोन में हीटिंग का इश्यू नहीं आता है।

क्या यह फ्यूचर 5G फोन है अगर

जी हां, Vivo X80 में एक फ्यूचर 5G स्मार्टफोन की सारी खूबियां मौजूद हैं। फोन में  बैंड दिए गए हैं साथ ही 4G बैंड का भी सपोर्ट मिलता है। मतलब फोन को अभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है साथ ही जब 5G कनेक्टिविटी आ जाएगी, तब भी फोन इस्तेमाल को लंबे वक्त तक इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन में अप्रैल 2022 का सिक्योरिटी अपडेट दिया है। इसके अलावा अगले 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। मतलब फोन में एंड्रॉइड 13, 14 और 15 सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। इन सारी खूबियों के साथ कहा जा सकता है कि Vivo X80 एक फ्यूचरेडी स्मार्टफोन है।

स्पीकर – Vivo X80 स्मार्टफोन में ड्यूल स्पीकर सपोर्ट दिया गया है। फोन के दोनों स्पीकर काफी लाउड हैं, जिससे म्यूजिक का शानदार लुफ्त मिलता है। कॉलिंग के दौरान माइक्रो और स्पीकर काफी अच्छे से काम करते हैं। म्यूजिक वीडियो और ऑडियो सुनते वक्त बीट्स को साफ सुना जा सकता है। साथ ही बेस भी काफा अच्छा है।

क्या कमी है?

ऐसा नहीं है कि फोन में कोई कमी नहीं है। दरअसल फोन का वजन 206 ग्राम है। बेहतर होता कि कंपनी फोन के वजन को 200 ग्राम से नीचे रखने की कोशिश करती है। फ्रंट कैमरे में 4k वीडियो शूट नहीं किया जा सकता है।

हमारा फैसला – अगर आप YouTube वीडियो बनाते हैं या फिर अच्छे फोटोग्रॉफी करने चाहते हैं, तो Vivo X80 में कई सारे कैमरा इनोवेशन देखने को मिलेंगे। साथ ही यह एक फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन है। मतलब आप फोन के लंबे वक्त तक इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में 10 5G बैंड्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर अगर आप अच्छी परफॉर्मेंस वाला बेहतरीन डिस्प्ले और कैमरा फोन खरदीना चाहते हैं, तो Vivo X80 अच्छा फैसला हो सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button