अंतराष्ट्रीय

क्या सच में इंसानों के दिमाग पर हमला कर रहा कोरोना (Corona )का नया वेरिएंट?

नई दिल्ली. दुनिया के कई देशों में कोरोना (Corona ) वायरस एक बार फिर कहर मचा रहा है. चीन और जापानजैसे देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को रोकने के लिए भारत सरकार अलर्ट मोड पर है. वहीं कोरोना के नए सब-वेरिएंट को लेकर कई रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं कि ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट बीए.5 काफी घातक है. दावा किया जा रहा है कि बीए.5 लोगों के दिमाग के लिए घातक हो सकता है.

PIB ने स्टडी को लेकर किया फैक्ट चेक
हालांकि यह दावा गलत है.पीआईबी ने फैक्ट चेक में बताया गया है कि ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट बीए.5 के दिमाग के लिए घातक होने की बात गलत है. पीआईबी ने फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया गया है कि यह दावा सही नहीं है और पूरी तरह से गुमराह करने वाला है. इस फैक्ट चेक के अनुसार, अलग-अलग न्यूज रिपोर्ट में स्टडी के हवाले से कहा जा रहा है लेकिन शोध में यह बात साबित ही नहीं हुई है. स्टडी में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए.5 से इंसानों के दिमाग पर असर पड़ने की बात सामने नहीं आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि स्टडी के दौरान बीए.5 सब-वेरिएंट ने चूहे के मस्तिष्क और मानव मस्तिष्क के ऊतकों को अधिक नुकसान पहुंचाया है. इससे मस्तिष्क में सूजन, वजन घटने और मौत की आशंका बढ़ गई. रिसर्च के हवाले से बताया गया कि चूहे बीए.5 के मस्तिष्क संक्रमण से मर गए. हालांकि अब पीआईबी ने फैक्ट चेक कर मीडिया रिपोर्ट्स के दावों को गलत बताया है.

अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग भारत में हो चुके हैं संक्रमित
भारत में एक दिन में कोरोना वायरससंक्रमण के 173 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,78,822 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,670 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,707 हो गई है. संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button